डॉ. शाहीन की जिंदगी के 3 रहस्यमयी लोग कौन? कानपुर में छोटे कद की हिजाब वाली महिला से बार-बार क्यों मिलती थी, जांच में बड़ा खुलासा
दिल्ली ब्लास्ट से ठीक पहले फरीदाबाद में गिरफ्तार हुई डॉक्टर शाहीन शाहिद को लेकर बार-बार कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पहले वो कानपुर में भी रह चुकी है. उस वक्त जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में काम करती थी. शाहीन की गिरफ्तारी के बाद से ही यहां का पूरा स्टाफ स्तब्ध है. खुलकर तो उसके बारे में कोई कुछ नहीं कह रहा. मगर दबी जुबान से उसे लेकर कई ऐसे राज खोल रहे हैं, जो वाकई हैरान कर देने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि फामोकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. शाहीन अचानक नहीं बल्कि पूरी प्लानिंग करके गायब हुई थी. गायब होने से पहले उससे मिलने तीन रहस्यमयी लोग अक्सर आते थे. इनमें से एक छोटे कद की महिला भी थी. वो हमेशा स्लेटी रंग का हिजाब ही पहने रहती थी. उस वक्त तो साथी प्रोफेसरों और स्टाफ में से किसी ने ध्यान नहीं दिया. मगर अब असल चेहरा सामने आने के बाद इसकी चर्चा भी जोरों पर है.
सूत्रों के मुताबिक, साल 2013 में मेडिकल कॉलेज से अचानक गायब होने से पहले डॉक्टर शाहीन के बर्ताव और स्वभाव में बदलाव आने लगा था. नौकरी की शुरुआती कई साल हंसमुख और काम में हमेशा मन लगाने वाली डॉक्टर शाहीन फिर धीरे-धीरे सबसे दूर होती गई. वह यहां रहकर भी किसी से बहुत ज्यादा संपर्क नहीं रखती थी. छात्रों के साथ उसका व्यवहार दोस्ताना रहा.
15 से 20 दिन में आते रहते थे मिलने
कहा जा रहा है कि डॉक्टर शाहीन से मिलने वाले तीन लोग हर 15 से 20 दिन में आते थे. जब तीनों आते तो शाहीन के चेहरे का भाव बेहद गंभीर हो जाता. उनसे बात करने के लिए शाहीन रूम से सभी को बाहर कर देती थी. कभी-कभी तो परिसर के सन्नाटे वाले हिस्से में बात करते हुए देखा गया. हालांकि, वो तीनों को जल्द ही जाने भी देती थी.
कन्नौज से लौटते ही बदल गए थे तेवर
कुछ लोगों का ये भी कहना है कि कन्नौज से वापस आने के बाद उसका व्यवहार और मिजाज पूरी तरह बदल गया था. हंसमुख और मिलनसार शाहीन शांत रहने लगी. कई बार उससे साथी प्रोफेसरों ने इसकी वजह भी पूछी पर उसने हंसकर टाल दिया. सूत्र बताते हैं कि गायब होने से पहले उसने पूरी प्लानिंग पहले ही बना ली कि उसे कब क्या-क्या करना है. पति डॉ. जफर हयात को तलाक देना भी उसकी प्लानिंग का एक अहम हिस्सा रहा है. शाहीन ने अपने दोनों बच्चों को भी साथ रखने से इनकार कर दिया था. तलाक के कुछ महीनों के बाद ही वह अचानक गायब हो गई.
शाहीन का पूर्व पति भी खुद सदमे में
शाहीन की गिरफ्तारी से उसके पूर्व पति जफर हयात खुद सदमे में हैं. उनका कहना है कि वो हमेशा विदेश जाने की बात कहा करती थी. साल 2015 में जब से तलाक हुआ, उससे उनकी कोई बात नहीं हुई. न ही उसने बच्चों की भी सुध लेने की कोशिश की.
पति से लड़ती थी डॉक्टर शाहीन
सूत्रों ने बताया कि कॉलेज परिसर के एल-29 नंबर आवास में रहने वाली डॉ. शाहीन का पति डॉ. जफर हयात से अक्सर विवाद भी होता था. तलाक से कुछ माह पहले आए दिन शोर-शराबा पड़ोस में रहने वाले डॉक्टरों के परिवार सुना करते थे. दूसरी मंजिल में रहने वाली शाहीन के यहां से एक-दो बार सड़क पर बर्तन भी फेंके गए. इसकी शिकायत प्रबंधन तक की गई. हालांकि, शाहीन के पूर्व पति डॉ जफर हयात का दावा है कि उनके बीच कभी कोई विवाद नहीं हुआ है.