खेसारी, रितेश और मैथिली में कौन आगे? बिहार चुनाव $2025$ में भोजपुरी स्टार्स कैंडिडेट्स का कैसा रहा प्रदर्शन, किसने मारी बाजी?
Bihar election 2025 celebrity candidates Result: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सेलिब्रिटी उम्मीदवारों के उतरने से न सिर्फ राजनीति का तापमान बढ़ा है, बल्कि चुनावी समीकरण भी बदलते दिख रहे हैं. तेजस्वी की आरजेडी से खेसारी लाल यादव, प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी से रितेश पांडेय और भारतीय जनता पार्टी से मैथिली ठाकुर जैसे बड़े नाम चर्चा का केंद्र रहे. अब वोटों की गिनती में इन चेहरों का राजनीतिक भविष्य साफ होता दिख रहा है.
- करगहर सीट से रितेश पांडेय चौथे नंबर पर हैं, जबकि जेडीयू के बशिष्ठ सिंह बढ़त बनाए हुए हैं.
- आरजेडी नेता खेसारी लाल यादव पिछड़ गए हैं. बीजेपी की छोटी कुमारी बढ़त बनाए हुए हैं.
- अलीनगर सीट पर 6 राउंड की वोटिंग हो चुकी है और जेडीयू की मैथली ठाकुर 8544 वोटों से आगे चल रही हैं.
भोजपुरी सुपरस्टार का हाल
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सबसे अधिक चर्चा में रहने वाले चेहरों में से एक हैं. अपने बड़े फैन बेस और जनसंपर्क की क्षमता के कारण उनकी उम्मीदवारी को हाई-वोल्टेज माना गया. खेसारी की लोकप्रियता गांव से लेकर शहर देखी गई. इसी वजह से उन्हें चुनावी मुकाबले में मजबूत दावेदार माना गया और आरजेडी ने छपरा विधानसभा सीट से टिकट थमाया, लेकिन अभी तक की गिनती में वो पीछे चल रहे हैं.
लोकप्रिय गायक का राजनीतिक डेब्यू
भोजपुरी संगीत के लोकप्रिय गायक रितेश पांडेय भी इस बार बतौर उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. उनकी सरल छवि, युवाओं में लोकप्रियता और संगीत जगत में पहचान को देखते हुए उनकी एंट्री ने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया था. रितेश पांडेय पहली बार राजनीतिक मैदान में आए और समर्थकों में उनके लिए भारी उत्साह देखा गया. जनसुराज के टिकट पर वो करगहर सीट से लड़ रहे हैं. हालांकि, वो अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं.
लोकगायिका से नेता बनीं मैथिली
लोकसंगीत की मशहूर कलाकार मैथिली ठाकुर इस चुनाव में युवाओं के बीच खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. वो दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता, उनकी पहचान और बिहार से गहरा जुड़ाव उन्हें एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में स्थापित करता है. मैथिली ठाकुर पहली बार चुनाव लड़ रही हैं और वे युवा मतदाताओं को काफी प्रभावित कर रही हैं. फिलहाल तक कि वोटों की गिनती में वो बढ़त बनाए हुए हैं.