पेंशनधारकों के लिए अच्छी खबर, 13, 14 और 15 नवम्बर को… पंजाब By Nayan Datt On Nov 12, 2025 जालंधर : पंजाब सरकार के वित्त विभाग के निर्देशों के तहत जिला खज़ाना अधिकारी द्वारा पैंशन भोगियों की सुविधा के लिए 13, 14 और 15 नवम्बर को “पैंशनर सेवा मेला” आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर ज़िला खज़ाना कार्यालय में लगाए जाएंगे, जिनमें पैंशनरों की ई-के.वाई.सी. प्रक्रिया पूरी करवाई जाएगी और उन्हें इसके महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा। यह जानकारी जिला ख़ज़ाना अधिकारी हर्ष बाला ने दी। यह भी पढ़ें पंजाब में हाई अलर्ट के बीच भगवानपुरिया गिरोह का सदस्य… Nov 12, 2025 Punjab में Aadhar Card वाली बसें बंद होने कों लेकर आई अहम… Nov 12, 2025 उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों की सुविधा के लिए पेंशनर सेवा पोर्टल लागू किया है। इस पोर्टल के माध्यम से पेंशन संबंधी आवेदन, डेटा अपडेट, शिकायत निवारण तथा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जारी करवाने की सुविधा एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। इस दौरान ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है, जिससे पैंशन सेवाओं का लाभ बिना रुकावट जारी रहेगा। मेले में विभिन्न बैंकों के अधिकारी और प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे, जो पैंशनरों का कार्य मौके पर निपटाएंगे। हर्ष बाला ने सभी पेंशनरों से अपील की है कि वे निर्धारित तारीखों पर मेले में शामिल होकर अपनी ई-केवाईसी अवश्य पूरी करें और पैंशन सेवा पोर्टल का लाभ घर बैठे सुगमता से उठाएं। Share