Poll of Polls का बिगुल! NDA को प्रचंड जीत का अनुमान, क्लीन स्वीप की ओर, जानिए महागठबंधन को मिलेंगी कितनी सीटें?

Exit Poll Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दूसरे चरण का मतदान पूरा होते ही एग्जिट पोल सामने आने लगे हैं. एग्जिट पोल ने प्रदेश के राजनीतिक माहौल में और अधिक हलचल पैदा कर दी है. अधिकतर पोल में यह संकेत दिया है कि एनडीए एक बार फिर सत्ता में वापसी कर सकती है. सर्वे के अनुमान के मुताबिक बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन प्रदेश की आधी से अधिक सीटों पर पकड़ बनाए दिख रहा है. एग्जिट पोल में जिस तरह के सीटों के नंबर दिखाई दे रहे हैं उसके बाद कहा जा रहा है कि मोदी-नीतीश की जोड़ी फिर काम कर गई है.

जो एग्जिट पोल सामने आए हैं, उनमें एनडीए को बढ़त का अनुमान लगातार दिखाई दे रहा है. माना जा रहा है कि ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरों तक, मतदाताओं ने एनडीए पर भरोसा जताया है. दूसरी ओर, महागठबंधन को कुछ सीटों पर चुनौती देते जरूर देखा गया, लेकिन उसे अपने वोटों को सीटों में तब्दील करने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक तेजस्वी यादव की सभाओं में भीड़ तो जुटी, लेकिन उसका असर मतदान के स्तर पर उतना मजबूत दिखाई नहीं दिया, जिसके चलते विपक्ष के खेमे में बेचैनी दिखने लगी है.

एग्जिट पोल में कौन किस पर भारी?

एग्जिट पोल में एक बार फिर से बिहार में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. पीपुल्स पल्स ने एनडीए को 133-159 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि महागठबंधन के खाते में 75 से 101 सीट जाती दिखाई पड़ रही है. पहली बार चुनाव में उतरी जन सुराज पार्टी के खाते में भी 5 सीटें जाती दिखाई पड़ रही है जबकि अन्य के पास 2 से 8 सीटें जा सकती हैं. वहीं मैट्रिज के सर्वे में एनडीए को 147-167 सीटें मिलने का अनुमान है. महागठबंधन को 70 से 90, जनसुराज को 0 से 2 जबकि अन्य के खाते में 2 से 8 सीटें जानें का अनुमान है.

पीपुल्स इनसाइट ने भी NDA को दिया बहुमत

पीपुल्स इनसाइट की ओर से बिहार में एग्जिट पोल में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिखाई दे रही है. एग्जिट पोल में एनडीए को 133-148 सीट मिलती दिखाई पड़ रही है जबकि महागठबंधन के खाते में 87 से 102 सीट जा सकती हैं. जनसुराज पार्टी को भी पहली परीक्षा में 2 सीटों मिल सकती है जबकि अन्य के खाते में 3 से 6 सीट जाने का अनुमान है.

Poll of Polls में NDA को 155 सीटें

पोल्स ऑफ पोल्स के एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि एनडीए की 138 से 155 के बीच में सीटें आ सकती हैं, जबकि महागठबंधन को 82 से 98 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. इसके अलावा जनसुराज का खाता तो खुल सकता है, लेकिन उसे 2 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान नहीं लगाया गया है. अन्य के खाते में 3 से 7 सीटें जा सकती है.

मोदी और नीतीश की जोड़ी फिर हुई हिट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभाओं में जुटी भारी भीड़ और उससे पैदा हुआ माहौल अब एग्जिट पोल में भी झलकता नजर आ रहा है. केंद्र और राज्य की सरकारें मिलकर काम कर रही हैं, यह संदेश बड़ी संख्या में मतदाताओं तक पहुंचा है. सर्वे के मुताबिक नीतीश कुमार की लंबे समय से बनी प्रशासनिक छवि और उनके कार्यकाल में सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में हुए बदलावों को ग्रामीण मतदाताओं ने विशेष रूप से याद रखा है. वहीं, भाजपा ने अपने संगठनात्मक ढांचे और बूथ स्तर तक सक्रिय नेटवर्क के जरिए चुनाव प्रचार को मजबूत धार दी है.

विपक्ष की रणनीति और सीमित असर

एग्जिट पोल के मुताबिक महागठबंधन ने जिस बेरोजगारी, महंगाई और किसान-संबंधी मुद्दों को चुनाव का केंद्र बनाने की कोशिश की थी, उसका असर वोट में बदलता नहीं दिख रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक युवाओं में एक हिस्से ने नई और छोटी पार्टियों की ओर रुख किया और कई क्षेत्रों में वोटों का बिखराव विपक्ष के लिए नुकसानदेह साबित हुआ है. मुस्लिम-यादव समीकरण की पकड़ पहले जैसी मजबूत न दिखने की भी चर्चा जोरों पर है.

भौगोलिक हिसाब से मतों का रुझान

एग्जिट पोल में जो आंकड़े सामने आए हैं, उनके मुताबिक सीमांचल, मिथिलांचल और पटना-नालंदा का इलाका एनडीए के पक्ष में झुकता दिख रहा है. चंपारण और कोसी क्षेत्र में भी भाजपा-जेडीयू की पकड़ मजबूत बताई जा रही है. हालांकि भोजपुर, मगध और बेगूसराय जैसे क्षेत्रों में मुकाबला कड़ा रहा है, जहां दोनों पक्षों ने पूरा दम लगाया, लेकिन कुल मिलाकर, हवा का रुख एनडीए की ओर दिखाई देता है.

14 नवंबर को होगी मतगणना

इन सभी समीकरणों के बीच ये भी समझना जरूरी है कि ये एग्जिट पोल सिर्फ अनुमान होते हैं, नतीजे नहीं. असली फैसला मतगणना के दिन ही सामने आएगा. किस पार्टी को जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है ये तो 14 नवंबर को ही स्पष्ट होगा. हालांकि एग्जिट पोल ने एनडीए खेमे का मनोबल बढ़ा दिया है और राजनीतिक माहौल एक बार फिर चर्चा, रणनीति और उम्मीदों से भर गया है.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     गोविंदा की तबीयत में सुधार! अस्पताल से घर पहुंचे ‘हीरो नंबर 1’, पर डॉक्टरों ने दी आराम करने की खास सलाह     |     नतीजों से पहले महागठबंधन में हड़कंप! विधायकों के बिकने का डर, ‘महफूज रखने’ के लिए बनाया सीक्रेट प्लान, सियासी हलचल तेज     |     दिल्ली में शादी की प्लानिंग करने वाले ध्यान दें! हाईकोर्ट ने दिया आदेश- शादी समारोह के लिए पहले लेनी होगी NOC और परमिशन     |     बदरीनाथ धाम में हाई अलर्ट! $25$ नवंबर को कपाट बंद होने से पहले सुरक्षा बढ़ाई गई, पुलिस और असम राइफल्स की टीम तैनात     |     दिल्ली ब्लास्ट पर बोलीं महबूबा मुफ्ती! ‘अपराधी को सजा मिले, लेकिन रिश्तेदारों के साथ हो सही सलूक’, बयान पर छिड़ी बहस     |     दहल जाता अयोध्या, दर्द में होती काशी! दिल्ली में धमाका करने वालों के टारगेट पर थे मंदिर और अस्पताल, सबसे बड़ा आतंकी खुलासा     |     डॉ. शाहीन का ‘विदेश’ प्लान! पूर्व पति ने किया खुलासा- ‘वह मुझे विदेश में शिफ्ट होने के लिए कहती थी’, ब्लास्ट की साजिश पर सामने आया नया एंगल     |     भारत की सैन्य ताकत! जैसलमेर में ‘त्रिशूल युद्धाभ्यास’, आकाश में अपाचे और जमीन पर T-90 टैंक, तीनों सेनाओं का अद्भुत तालमेल     |     दिल्ली ब्लास्ट पर अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सफाई! ‘यूनिवर्सिटी में केमिकल स्टोरेज नहीं, लगाए गए आरोप गलत’, प्रशासन ने क्या कहा?     |     दिल दहला देने वाली घटना! युवक ने मां और भाई को चाकू से गोदा, पुलिस को फोन पर कहा- ‘वे इंसान नहीं, भूत थे’     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें