बिहार चुनाव के बीच सीक्रेट मीटिंग! नीतीश कुमार का ललन सिंह के घर अचानक पहुंचना, फिर पार्टी दफ्तर जाना, बदल रहे हैं राजनीतिक समीकरण? बिहार By Nayan Datt On Nov 11, 2025 बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के बीच बड़ी खबर सामने आई है. मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्टिव मोड में नजर आए हैं. विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद सीएम नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता ललन सिंह के आवास पर पहुंचे और उसके बाद सीएम प्रदेश जदयू कार्यालय पहुंचे. यह भी पढ़ें नतीजों से पहले महागठबंधन में हड़कंप! विधायकों के बिकने का… Nov 12, 2025 Poll of Polls का बिगुल! NDA को प्रचंड जीत का अनुमान, क्लीन… Nov 12, 2025 मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह 7 बजे के करीब राज्य में दूसरे चरण के मतदान को लेकर के प्रक्रिया शुरू हुई. इसके कुछ ही देर के बाद सीएम नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के आवास पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि आवास पर पहुंचने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में जारी मतदान और राजनीतिक परिदृश्य पर ललन सिंह के साथ चर्चा की. प्रदेश जदयू कार्यालय पहुंचने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने पूरे परिसर का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय में मौजूद जनता दल यूनाइटेड के कई नेताओं से बातचीत भी की. प्रदेश कार्यालय में सीएम ने करीब 25 मिनट तक का अपना वक्त गुजारा. सीएम के साथ बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के अलावा कई अन्य नेता भी उपस्थित थे. चुनाव प्रचार के दौरान सीएम नीतीश रहे एक्टिव बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार ने काफी एक्टिव रहकर के अपना चुनाव प्रचार किया था. सीएम नीतीश कुमार ने एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें उन्होंने राज्य के लोगों से विकास को ध्यान में रहकर मतदान करने की अपील की थी. वहीं, उन्होंने ट्वीट कर लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है. आज बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें.’ दरअसल, बिहार में दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को कराया जा रहा है. 122 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. रिजल्ट 14 नवंबर को जारी किया जाएगा. Share