ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 19 लोग घायल, 8 की हालत गंभीर, नव विवाहिता बेटी को लेने उसके ससुराल जा रहे थे सभी
हरदा। टिमरनी के पास ट्राली पलटने से 19 लोग घायल हो गए। घायलों में 8 लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। ग्राम कोठरा से बेटी की शादी के बाद वापस लेने सोडलपुर आ रहे थे, तभी टिमरनी गांव के बाहर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें करीब 20 से 25 लोग सवार थे, जिसमें से 19 लोग घायल हो गए। घायलों को संजीवनी 108 से टिमरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से 8 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
नर्मदापुरम जिले के ग्राम कोठरा से शादी के बाद लड़की को लेने हरदा जिले के ग्राम सोडलपुर आ रहे ग्रामीणों की ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी गई। ट्राली में सवार 19 लोग घायल हो गए, जिन्हें संजीवनी 108 से टिमरनी के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं 8 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया।
ट्राली में सवार पंकज इवने के अनुसार ग्राम कोठरा से ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर परिजन अपनी नवविवाहिता बेटी को शादी के बाद पहली बार लेने उसकी ससुराल सोडलपुर जा रहे थे। इस दौरान होशंगाबाद हरदा रोड़ पर टिमरनी और ग्राम छिदगांव के बीच ट्रैक्टर ट्राली रोड से नीचे उतर कर पलट गई। ट्रॉली पलटने से उसमें बैठे बच्चे महिला पुरुष घायल हुए है। स्थानीय लोगों व राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।