मोटरसाइकिल सवार दो दोस्तों के साथ दर्दनाक हादसा, सोचा न था ऐसे आएगी मौत पंजाब By Nayan Datt On Nov 9, 2025 मानसा: मानसा के नजदीकी गांव नंदगढ़ और मोफर के बीच मोटरसाइकिल सवार दो दोस्तों की आवारा पशु से टकराने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया, जिसके बाद गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। यह भी पढ़ें मैरिज पैलेस, होटल व रिसॉर्ट मालिकों को रहना होगा चौकस! अब… Nov 13, 2025 ठंड की पहली लहर ने लपेटा Punjab, ये जिला बना शिमला, पढ़ें… Nov 13, 2025 मिली जानकारी के अनुसार गांव नंदगढ़ के बिंदर सिंह (दोनों का नाम एक ही था) मोटरसाइकिल पर गांव मोफर से अपने गांव नंदगढ़ जा रहे थे। रास्ते में उनकी मोटरसाइकिल किसी आवारा पशु से टकरा गई, जिससे सड़क पर गिरने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। थाना झुनीर के एएसआई कुलवंत सिंह ने बताया कि आवारा पशु से मोटरसाइकिल की टक्कर होने के कारण बिंदर सिंह पुत्र गरीब सिंह और बिंदर सिंह पुत्र अजायब निवासी गांव नंदगढ़ की मौत हो गई। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया और उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। Share