कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के जरिए चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अकेले हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी की गई. राहुल के इन आरोपों के बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी विफलता छुपाने के लिए प्रेस को संबोधित किया है. इनका हाइड्रोजन बम कभी फटता ही नहीं है. राहुल गांधी फालतू की बातें करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल इस तरह के आरोपों के जरिए Gen-Z को भड़काना चाहते हैं.
किरेन रिजिजू ने कहा कि पिछले सत्र में एक महिला का नाम tshirt पर छपवा कर घूमते रहे बाद में उस महिला ने इतना डांटा था. बिहार में 2 दिन बाद पोलिंग है, तब हरियाणा की कहानी सुन रहे. क्योंकि बिहार में कुछ बचा नहीं तो हरियाणा की फर्जी कहानी से ध्यान भटका रहे हैं.
राहुल गांधी आज एक विदेशी महिला का नाम ले रहे थे. वो विदेश जाते रहते हैं वहां से जो प्रेरणा मिलता है. उसको आपको बताते रहते हैं और समय व्यर्थ करते हैं. आज एग्जिट और ओपिनियन पोल दोनों में 2004 में हम जीत रहे थे. लेकिन, हार गए थे तो हमने नहीं माना या उसके खिलाफ बोला क्या? हमने ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल को कभी गाली नहीं दिया. पक्ष में रहे तो ठीक है वरना गाली देते हैं ये.
एटम बम कभी फटता क्यों नहीं – रिजिजू
रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा बोलते हैं एटम बम फटने वाला है तो इनका एटम बम कभी फटता क्यों नहीं है? हरियाणा चुनाव में कुमारी शैलजा क्या कह रही थी वो भूल गए? उनके अपने नेता राव हरियाणा में आपसी लड़ाई का रोना रोते रहते हैं. कांग्रेस के कई नेता मुझसे बोलते हैं कि राहुल गांधी जब तक हमारे नेता रहेंगे हम जीत नहीं सकते.
इलेक्शन कमीशन देगा अपना जवाब
किरेन रिजिजू ने कहा कि SIR को लेकर बिहार में सभी खुश हैं. शुद्धिकरण होना गलत है क्या? प्रॉब्लम सिर्फ कांग्रेस में और राहुल गांधी में है. बिहार में कांग्रेस नेता नहीं चाहते कि वो प्रचार में आए क्योंकि उनको डर है वो चुनाव हार जाएंगे.
उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन अपना जवाब देगा. हम इसलिए बोल रहे हैं कि उन्होंने बीजेपी और हमारे नेता पर आरोप लगाया है. बीजेपी नेता हमेशा मेहनत करते हैं, इसलिए हम जीतते हैं. हम काम के वजह से 3/4 महीना तक अपने गांव और शहर नहीं जा पाते हैं.