ईओडब्लू की टीम ने छतरपुर जिले में सहायक समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति बदौराकलां प्राण सिंह के यहां छापा मारा। मध्यप्रदेश By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 छतरपुर । आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईओडब्लू की टीम ने छतरपुर जिले में सहायक समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति बदौराकलां प्राण सिंह के यहां छापा मार कार्यवाही की है। बताया गया है कि सहायक समिति प्रबंधक के पद पर रहते हुए प्राण सिंह ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। जांच के दौरान अभी आय से 6 गुना अधिक संपत्ति पाई गई है। यह कार्यवाही सागर और जबलपुर की ईओडब्ल्यू की टीम ने देर रात एक साथ तीन ठिकानों में ग्राम जोगा, बारीगढ़ छतरपुर में बने तीनों निवासों में की है। जो अभी चल रही है। यह कार्रवाई, उपपुलिस अधीक्षक एबी सिंह के नेतृत्व में की जा रही है। प्रकरण में प्राण सिंह के खिलाफ आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में मामला दर्ज कर लिया गया है। Share