कसौधन महासभा ने किया एसपी का स्वागत उत्तरप्रदेश By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 बस्ती । शुक्रवार को कसौधन महासभा जिलाध्यक्ष वृजकिशोर कसौधन के नेतृत्व मंें पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह भेंटकर फूल मालाओं से स्वागत किया। वृजकिशोर कसौधन ने कहा कि रूधौली थाना क्षेत्र के थाने के निकट स्थित कपड़ा व्यापारी कसौधन वस्त्रालय के मालिक अशोक कसौधन के 13 वर्षीय पुत्र अखण्ड उर्फ अनिकेत कसौधन के अपहरण मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाकर एक किशोर की जान बचा लिया। पुलिस अधीक्षक आशीष ने कहा कि अपराधियों की धर पकड़ कर लोगों को न्याय दिलाना पुलिस का दायित्व है। कहा कि जनता को भी आगे आकर पुलिस को साथ देना होगा जिससे अपराध मुक्त समाज की रचना हो सके। पुलिस के बेहतर कार्य के लिये कसौधन महासभा द्वारा एसपी का सम्मान करने वालों में मनोज कसौधन, धु्रव कसौधन, आदर्श कसौधन, अंकुर कसौधन, शिवम कसौधन, राम विलास कसौधन, उमेश कसौधन, हर्ष कसौधन, आदि शामिल रहे। Share