‘स्वयंवर’ से पहले गांव पहुंचे मीका सिंह मनोरंजन By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर मीका सिंह अपने लाइफ पार्टनर की तलाश शो ‘स्वयंवर-मीका दी वोहती’ में करने वाले हैं। इस अपकमिंग शो के लिए मीका काफी एक्साइटेड हैं और हाल ही में वह इसके म्यूजिक वीडियो को शूट करने के लिए पंजाब के रोपड़ गांव में पहुंचे थे। ये जगह उनके पैतृक गांव सहौरन के पास है। मीका गाड़ियों के काफिले के साथ इस गांव में धमाकेदार एंट्री करते हैं और उनके स्वागत के लिए दुल्हन बनीं कई लड़कियां तैयार खड़ी होती हैं। मीका उन सभी लड़कियों से मिलने के लिए पहुंचते हैं। सिंगर के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि मीका को स्वयंवर से पहले ही अपनी हमसफर मिल सकती है। Share