NTPC Exam Special Train: एनटीपीसी की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे (Indian Railways) परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) की ओर से जयपुर-अमृतसर (Jaipur-Amritsar Exam special Train) के बीच दोनों दिशाओं में (एक ट्रिप) परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का ऐलान किया है. आगामी 9 और 10 मई को फर्स्ट और सैकंड फेज की परीक्षा आयोजित की जा रही है.
नई दिल्ली. NTPC Exam Special Train: आगामी 9 और 10 मई को फर्स्ट और सैकंड फेज की एनटीपीसी की परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे (Indian Railways) परीक्षा स्पेशल ट्रेन (NTPC Exam special train) चलाने जा रही है. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से जयपुर-अमृतसर (Jaipur-Amritsar Exam special Train) के बीच दोनों दिशाओं में (एक ट्रिप) परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का ऐलान किया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक दिनांक 09.05.22 व 10.05.22 को फर्स्ट फेज व सैकण्ड फेज में आयोजित होने वाली एनटीपीसी परीक्षा हेतु यात्रियों व परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु जयपुर-अमृतसर-जयपुर (01 ट्रिप) परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.
ट्रेन संख्या 09707, जयपुर-अमृतसर परीक्षा स्पेशल दिनांक 07.05.22 को जयपुर से 21.45 बजे रवाना होकर दिनांक 08.05.22 को 13.50 बजे अमृतसर पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09708, अमृतसर-जयपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 09.05.22 को अमृतसर से 19.50 बजे रवाना होकर दिनांक 10.05.22 को 11.20 बजे जयपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में गांधीनगर जयपुर, बस्सी, दौसा, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, झाखल, धुरी, लुधियाना, व जालंधर सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.