राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के बौंली कस्बे में रविवार की रात बड़ा बवाल हुआ. बवाल की शुरुआत अंबेडकर सर्किल पर नाम पट्टिका लगाने को लेकर शुरू हुआ. इसके बाद कांग्रेस की बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने गाड़ी में बैठे बीजेपी नेता का कॉलर पकड़ कर खींचा. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. घटना बौंली के आंबेडकर सर्किल का है. सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बड़ी मुश्किल से हालात संभाला.
विधायक इंदिरा मीणा ने भाजपा नेताओं पर शराब पीकर उत्पात मचाने का आरोप लगाया. वहीं भाजपा नेताओं ने दो वर्ष पूर्व प्रतिमा का अनावरण होने के बाद अब रातोंरात नाम पट्टिका लगाने पर आपत्ति की है. देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि विधायक इंदिरा मीणा अपना आपा खो बैठीं. उन्होंने ना केवल भाजपा नेताओं को बुरा भला कहा, बल्कि एक नेता की गाड़ी पर चढ़कर उनका कॉलर तक खींच लिया. इस दौरान उनका भाजपा के नेताओं के साथ हाथापाई भी हुई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एसडीएम ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया
बता दें कि दो साल पहले बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण हुआ . इस प्रतिमा के नीचे विधायक इंदिरा मीणा व नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश देवी जोशी के नाम की पट्टिका लगाई जानी थी. विधायक इंदिरा मीणा के लोग पट्टिका लगाने पहुंचे तो बीजेपी नेता कृष्ण पोसवाल समेत अन्य लोगों ने आपत्ति की और बवाल शुरू कर दिया. देखते ही देखते विवाद भड़का तो एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया.
धक्का मुक्की में फटा बीजेपी नेता का कॉलर
इस दौरान नाम पट्टिकाओं को उठाकर सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया गया. हालांकि इस दौरान एक नाम पट्टिका टूट गई.इस घटना के बाद एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई. इसमें आक्रोशित विधायक ने बीजेपी नेता की गाड़ी पर चढ़ कर उनका कॉलर पकड़ लिया. इस दौरान धक्का मुक्की में बीजेपी नेता का कॉलर भी फट गया. बाद में विधायक ने बीजेपी पर संविधान और आंबेडकर विरोधी होने का आरोप लगाया. कहा कि उन्होंने 2022 में आंबेडकर सर्कल का निर्माण कराया था. इस समय इसका सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. इस बीच आंबेडकर विरोधियों ने आकर हंगामा किया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.