खेड़ी घाट पर डूबते युवक को इंदौरी युवकों ने बचाया नहाते वक्त नदी में डूबा था युवक मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Mar 27, 2022 खेड़ी घाट पर डूबते युवक को इंदौरी युवकों ने बचाया नहाते वक्त नदी में डूबा था युवक यह भी पढ़ें इंसानियत शर्मसार! मासूम से पड़ोस में रहते दरिंदे ने की हदें… Apr 24, 2025 हत्या या आत्महत्या…पेड़ से लटका मिला युवक-युवती का शव, इलाके… Apr 24, 2025 कल खेड़ी घाट पर एक युवक को नदी में डुबकी लगाना महंगा पड़ गया। बगैर गोताखोर के नदी में डुबकी लगाने पर एक युवक नदी में डूब गया था। समय रहते इंदौरी युवकों ने युवक को पानी से बाहर निकाल लिया जिसके बाद युवक की जान बच पाई है। इंदौरी हर एक काम मे आगे रहते है लेकिन कल मौजमस्ती के बीच इंदौरी युवाओं ने नदी में डूबे एक युवक को नदी बाहर निकाल कर जीवन दान दिया है। इंदौर के हर्ष गढ़वाल ने बताया कि कल खेड़ी घाट स्नान करने पहुंचे थे। यहां दूर से नदी में बहकर आते दिखे एक युवक पर नजर पड़ी जिसके बाद ताबड़तोड़ मौजूद लोगों की सहायता से युवक को नदी बाहर निकाल लिया गया। ताबड़तोड़ नदी बाहर निकालने के बाद युवक को बचा लिया गया। युवक के नाक-कान में पानी भर चुका था। लेकिन इंदौरी युवकों ने उसे बचा लिया। Share