ट्रेन के रास्ते रायपुर पहुंचे, लाखों की चोरी कर हुए फरार छत्तीसगढ़ By Nayan Datt On Mar 27, 2022 रायपुर । राजधानी में गुरुवार-शुक्रवार की रात एक साथ तीन दुकानों में चोरी की वारदात हुई। पुलिस को मामले में अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। वहीं कुछ संदेहियों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है। आरोपितों को पकड़ने गंज थाने की तीन टीम और एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट की तीन अलग-अलग टीमें काम रही हैं। अब तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है। यह भी पढ़ें जांजगीर चांपा कृषि विभाग के उप संचालक पर मानसिक प्रताड़ना का… Nov 12, 2025 IIT भिलाई में छात्र की मौत को लेकर सस्पेंस बरकरार, पुलिस को… Nov 12, 2025 उल्लेखनीय है कि ट्रेन के रास्ते से आरोपित रायपुर पहुंचे थे। इसके बाद दिनभर क्षेत्र का भ्रमण किया। रात 10 बजे भी वे एक बार दुकान के आस-पास गए। बंद होने का इंतजार करने लगे। दुकान बंद होने के बाद वहां बल्ली लगाकर छत से पूछे गए और वहां का दरवाजा तोड़कर लाखों की चोरी की गई। Share