सुराना, अर्जुंदा और भिलाई-3 महाविद्यालयों ने जीते मुकाबल खेल By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको द्वारा आयोजित सेक्टर स्तरीय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को तीन मैच पंडित रविशंकर शुल्क स्टेडियम और पद्मनाभपुर हुए। यह भी पढ़ें हमलोग कौन-सा मर रहे हैं… पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारत के… Apr 27, 2025 इतना मारा, इतना मारा कि बल्ला ही टूट गया, केएल राहुल कर रहे… Apr 25, 2025 पहले मैच में सेंट थामस महाविद्यालय भिलाई के विरुद्ध सुराना महाविद्यालय दुर्ग ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभम के 49, तौफीक के 29 रन के सहारे 156 रन बनाए। सेंट थामस की ओर से गिरीराज को दो विकेट मिले। जवाबी पारी खेलते हुए सेंट थामस की पूरी टीम मात्र 96 रन बनाकर ढ़ेर हो गई। सेंट थामस की ओर से साईं ने 29 रन बनाए। सुराना महाविद्यालय की ओर से गेंदबाजी करते हुए शुभम ने तीन एवं कनक ने दो विकेट लेकर अपनी टीम को 60 रन से जीत दिलाकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करवाया।मंगलवार को मैच के दौरान अंपायर प्रभात शर्मा, जितेंद्र चौधरी, रमेश साहू, विक्टर, स्कोरर इमरान एवं सूरज उपस्थित रहे। साथ ही क्रीड़ाधिकारी डा.रमेश त्रिपाठी, नीलेश तिवारी, कैलाश वर्मा, एमएम.तिवारी, डा.राकेश तिवारी और डा.अजय उपस्थित रहे। Share