इंदौर 25 मार्च अलग-अलग स्थानों पर एक महिला और एक युवक द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
आपकी जानकारी के अनुसार अन्नपूर्णा थाना अंतर्गत सुदामा नगर में रहने वाली 21 वर्षीय पल्लवी श्रीवास ने 27 फरवरी को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सहायक उपनिरीक्षक कैलाश जाट के मुताबिक जांच के दौरान पता चला कि पल्लवी को आरोपी पति अर्पित श्रीवास दहेज आदि के लिए आए दिन प्रताड़ित करता था इसी प्रताड़ना के चलते हैं आत्महत्या कर ली थी। अन्नपूर्णा पुलिस ने आरोपी अर्पित श्रीवास के खिलाफ धारा 306 का प्रकरण दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें
इसी प्रकार हीरा नगर थाना अंतर्गत सत्यम विहार कॉलोनी में रहने वाले सुनील पिता सुभाष 30 साल ने 25 नवंबर 2021 को फांसी लगाकर जान दे दी थी। जांच में पता चला कि सुनील ने सूदखोर आरोपी आनंद धाकड़ निवासी जावरा कंपाउंड से एक लाख रुपए ब्याज पर लिए थे बदले में वहां दो लाख रुपए दे चुका था इसके बाद भी आनंद उसे पैसों के लिए लगातार प्रताड़ित करता था इसी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया था। हीरानगर पुलिस ने आरोपी आनन्द के खिलाफ धारा 306 का प्रकरण दर्ज किया है।