इंदौर। गरीब जरूरतमंद और भोले भाले लोगों को लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी के खिलाफ छत्रीपुरा थाना पुलिस ने एफ आई आर दर्ज की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी राजेश पिता मुकेश निवासी टाट पट्टी बाखल ने दर्ज कराई अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी हितांशु ठाकुर ने लोन दिलाने के नाम पर उससे 20 हजार रुपए ले लिए मगर लोन अभी तक नहीं दिलाया। पुलिस ने इसके बाद छानबीन की तो पाया की आरोपी हितांशु ठाकुर ने इस तरह क्षेत्र के 1 दर्जन से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदात की है। जिसके बाद सभी फरियादियों से जानकारियां जुटाकर हितांशु पर प्रकरण दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें
युवती ने भी लोन के नाम पर ठगा
फरियादी वर्षा पति आशीष जैन 36 साल निवासी महादेव तोतला नगर की रिपोर्ट पर आरोपी पूजा जिसका मोबाइल नंबर 7603027176 और प्रमोद कुमार 9955338693 दोनों ठगौरों के खिलाफ धारा 420 और 406 का प्रकरण तिलक नगर पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक पूजा ने फरियादी वर्षा जैन को 20 लाख रुपए का लोन दिलाने के नाम पर प्रोसेसिंग फीस एवं रिजर्व गाइडलाइन के तहत 23 हजार रुपए गूगल पे के माध्यम से जमा करा लिए लेकिन लोन नहीं दिलाया। फरियादी ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी पूजा और प्रमोद कुमार ने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और रुपये लौटने से इनकार कर दिया जिसके उपरांत पीड़ित ने पुलिस की शरण ली।