सीएसके और केकेआर में पहला मुकाबला खेल By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन का आगाज आज से मुंबई में हो रहा है। टीमों की संख्या बढ़ने का साथ-साथ इस बार लीग में और भी बहुत कुछ बदल रहा है। ऐसे में इस बार टूर्नामेंट और रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। आईपीएल 2022 के उद्घाटन मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स पिछले साल की उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। दोनों ही टीमें इस बार नए कप्तान की अगुआई में उतरेंगी। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को जहां आईपीएल में कप्तानी का अच्छा अनुभव है तो वहीं रवींद्र जडेजा यहां पहली बार किसी टीम की कमान संभालेंगे। Share