चंडीगढ़। हरियाणा में बड़े पैमाने पर नकली और मिलावटी दूध का कारोबार हो रहा है। सांसदों, विधायकों और मंत्रियों के माध्यम से प्रदेश सरकार तक जब यह बात पहुंची तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य भर में ऐसे कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाने के आदेश दे दिए। सीएम फ्लाइंग ने शुक्रवार राज्य भर में नकली व मिलावटी दूध बेचने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इससे पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया।
सीएम फ्लाइंग में शामिल अधिकारियों की टीम ने शाम तक करीब 20 हजार लीटर मिलावटी व नकली दूध पकड़कर उसे नष्ट कर दिया है। सीआइडी चीफ आलोक कुमार मित्तल के दिशा-निर्देश में राज्य भर में सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी अभियान चलाया। मिलावटी दूध के मामलों की शिकायत के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने दोपहर बाद तक चार जिलों की दूध डेरियों पर छापे मारे और 13 जिलों में यह अभियान अभी जारी है। इसके अतिरिक्त, सीएम फ्लाइंग द्वारा अन्य जिलों में भी ऐसे छापेमारी की जाएगी।