लव, सेक्स और हत्याः नौकरों के साथ मिलकर प्रेमिका से गैंगरेप, फिर पीछा छुड़ाने पिकनिक ले जाकर मौत के घाट उतार दिया, 3 आरोपी गिरफ्तार
शहडोल। पिकनिक मनाने गई 28 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप कर हत्या के मामले में जिले की सोहागपुर पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल कार की भी जब्ती कार्रवाई की है। प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए अपने दो नौकरों की मदद से पिकनिक मनाने के बहाने पिकनिक स्पॉट ले जाकर दुराचार कर जहरीले पदार्थ का सेवन करा मौत के घाट उतार दिया था।
जिले के पुरानी बस्ती की रहने वाली 28 वर्षीय युवती को उसके पड़ोस में रहने वाले अब्दुल उस्मानी से जान पहचान थी, जो कि अपने दो नौकर राजेश सिंह गोड़ व विवेक जार्ज के साथ मिलकर शनिवार को एक कार में युवती को क्षीर सागर पिकनिक स्पॉट पिकनिक मनाने ले गए थे, जहां युवती के साथ दुष्कर्म कर उसको जहर देकर मौत के घाट उतार दिया था। युवती को मृत अवस्था में मेडिकल कालेज ले जाकर वहां से फरार हो गए थे। दुराचार कर हत्या के मामले के आरोपी मालिक अब्दुल सादाब उस्मानी, नौकर राजेश सिंह गोंड़, विवेक जार्ज के खिलाफ 302, 376,376 डी, 377, 120 बी, 201 के तहत अपराध कायम कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है ।
आरोपी अब्दुल सादाब उस्मानी का युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।युवती प्रेमी अब्दुल के निजी जीवन में दखल देने लगी थी। शायद यही कारण था कि उसे अपने रास्ते से हटाने के लिए पिकनिक स्पॉट ले जाकर न सिर्फ दुराचार किया बल्कि जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर दी थी।