शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 135 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला व्यापार By Nayan Datt On Mar 22, 2022 सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बीएसई का सेंसेक्स 135।42 अंक या 0।24 फीसदी लुढ़ककर 57157 के स्तर पर ख्रुला, जबकि एनएसई के निफ्टी ने 29 अंक या 0।17 की गिरावट के साथ 17088 पर कारोबार शुरू किया। बाजार खुलने के साथ लगभग 1066 शेयरों में तेजी आई है, 758 शेयरों में गिरावट आई है और 99 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी, लेकिन कुछ देर बाद ही इसमें गिरावट शुरू हो गई जो कारोबार के अंत तक बढ़ती गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 571 अंक टूटकर 58 हजार के नीचे आकर 57,2912 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 169 अंक की गिरावट लेते हुए 17,118 के स्तर पर बंद हुआ था। Share