तेल की एजेंसी में खाद्य विभाग का छापा, एक लाइसेंस से तीन नंबरों की हो रही थी पैकिंग, लाइसेंस निलंबित और एजेंसी सील
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में खाद्य विभाग ने खाने वाले तेल की एजेंसी में छापा मारा है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे ने बंडा की निशंक एजेंसी में छापामार कार्रवाई की है, जहां से बड़ी मात्रा में खाद्य तेल को जब्त कर एजेंसी को सील कर दिया गया है.
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे ने बताया कि एजेंसी में एक लाइसेंस नंबर लेकर तीन नंबरों से पैकिंग की जा रही थी. उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है. प्रतिष्ठान को सील कर क्रय विक्रय पर रोक लगा दी गई है. बंडा के झंडा चौक पर निशंक एजेंसी है.
अमरीश दुबे ने बताया कि बंडा क्षेत्र में कुछ एजेंसियां ऐसी हैं, जिनके पास अधिकृत वैधानिक रूप से लाइसेंस नहीं है. तेल के टैंकर मंगाकर तेल की पैकिंग कर रहे हैं. मौके पर जाकर बंडा में निशंक एजेंसी की जांच की गई, जहां उनके द्वारा एक लाइसेंस नंबर लिया गया था.
जबकि उनके पास तीन अलग-अलग नंबरों के लेवल पाए गए. यहां अलग-अलग पाउच, बॉटल और टीन पर लगाकर तेल की पैकिंग कर विक्रय किया जा रहा था. वैधानिक रूप से उक्त कार्य सही न पाए जाने से एजेंसी का लाइसेंस निलंबित कर दिया है. क्रय विक्रय पर रोक लगा दी गई है.