बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया के शेयरों में आई गिरावट व्यापार By Nayan Datt On Mar 21, 2022 महाकोश, सनरिच, रुचि गोल्ड और न्यूट्रिला जैसे ब्रांड वाली बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया का शेयर बीएसई पर 1004.45 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 17.27 फीसदी की गिरावट के साथ 831 रुपये पर खुला। इसके साथ ही फर्म का मार्केट कैप गिरकर 26,235 करोड़ रुपये रह गया। बाद में थोड़ा सुधार के बाद अभी भी रुचि सोया के शेयर लाल निशान पर हैं। अभी एनएसई पर रुचि सोया इंडस्ट्रिज लिमिटेड के शेयर का भाव 8.86 फीसद नुकसान के साथ 915.40 रुपये पर चल रहा है। यह भी पढ़ें बेटों ने चुकाया बाप का कर्ज, अब कितनी हो गई अनिल अंबानी की… Apr 27, 2025 घर पर कितना रख सकते हैं सोना और कैश, जानिए क्या कहते हैं… Apr 25, 2025 कंपनी द्वारा आगामी फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर के लिए 615-650 रुपये प्रति शेयर का मूल्य बैंड तय करने के बाद रुचि सोया के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार में 17 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। कंपनी ने कहा कि न्यूनतम बोली 21 शेयरों के लिए और उसके बाद उसके गुणकों में होगी। रुचि सोया का शेयर बीएसई पर 1004.45 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले आज 17.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 831 रुपये पर खुला। Share