माओवादियों का साम्राज्यवाद विरोधी सप्ताह, एक तरफ रूस का विरोध तो दूसरी ओर कश्मीर अलगाववादियों का समर्थन… छत्तीसगढ़ By Nayan Datt On Mar 21, 2022 कांकेर। माओवादियों की दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ने 23 से 29 मार्च तक साम्राज्यवाद विरोधी सप्ताह मनाने की अपील की है. कमेटी की ओर से जारी पर्चा में कॉमरेड्स भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव के आदर्शों पर चलने की अपील की गई है. यह भी पढ़ें देशभक्ति के नारों के साथ पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए… Apr 24, 2025 मुंबई में टेक्सटाइल और स्टील उद्योग के दिग्गजों से मिलेंगे… Apr 23, 2025 भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ओर से जारी पर्चे में संगठन का वैचारिक खोखलापन फिर से उजागर हुआ है. इसमें एक ओर रूस के यूक्रेन पर किए गए हमले का विरोध जताया गया है, तो वहीं दूसरी ओर भारत में कश्मीर के साथ उत्तर-पूर्वी प्रांतों में सक्रिय अलगाववादियों का समर्थन किया है. इसके अलावा 29 मार्च 1969 को स्थापित फिलिप्पीनी कम्युनिस्ट पार्टी की नई जन सेवा की 53वीं वर्षगांठ पर खुशी जताते हुए तुर्की और भारत की नवजनवादी क्रांतियों का समर्थन किया गया है. Share