बलिदान दिवस की यात्रा को लेकर युवा वाहिनी की अहम बैठक संम्पन्न मध्यप्रदेश By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 बलिदान दिवस की यात्रा को लेकर युवा वाहिनी की अहम बैठक संम्पन्न यह भी पढ़ें इंसानियत शर्मसार! मासूम से पड़ोस में रहते दरिंदे ने की हदें… Apr 24, 2025 हत्या या आत्महत्या…पेड़ से लटका मिला युवक-युवती का शव, इलाके… Apr 24, 2025 शनिवार हिन्दू जागरण मंच , इंदौर युवा वाहिनी जिला रामेश्वरम की आगामी बलिदान दिवस के अवसर पर 23 मार्च को चिमनबाग से निकलने वाली वाहन रैली के संदर्भ में अति आवश्यक बैठक माई मंगेशकर सभाग्रह पंचशील नगर ( न्यू लोहा मंडी) में सम्पन्न हुई सेकड़ो युवाओ ने इस बैठक में शामिल होकर हिन्दू जागरण मंच की रीति नीतियों को जाना एवं महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव , ओर राजगुरु के बलिदान एवं उनकी जीवनी से परिचित हुए ! बैठक में मुख्य रूप से विभाग संयोजक धीरज यादव जिला अध्य्क्ष जगदीश खत्री, महामंत्री प्रवीण यादव , प्रांत सह युवा वाहिनी प्रमुख धर्मेंद्र भदौरिया उपस्थित रहे सुमित हार्डिया जिला युवा वाहिनी प्रमुख , हिन्दू जागरण मंच Share