सोन-तिपान नदी के संगम में नहाने के लिए कूदे 2 युवक डूबे, दोनों का शव बरामद, घर में पसरा मातम मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Mar 20, 2022 अनूपपुर। अनूपपुर जिले के सोन और तिपान नदी के संगम में नहाने गए दो दोस्त गहरे पानी में डूब गए. पुलिस ने दोनों युवक का शव बरामद कर लिया गया है. जबकि लोगों ने उन्हें नहाने से मना किया था. दो अफसरों की कार आपस में भिड़ी: तहसीलदार, SDO और रेंजर समेत 4 गंभीर रूप से घायल, 1 की मौत, इधर बाइक से गिरने से एक युवक की मौत यह भी पढ़ें सुहागरात के दिन ही दूल्हे की मौत, हो गया ये दर्दनाक हादसा,… Apr 27, 2025 स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट, पुलिस ने दी दबिश, 4 लड़के… Apr 27, 2025 जिला मुख्यालय स्थित सोन और तिपान नदी के संगम स्थल में शनिवार को दो दोस्त नहाने के दौरान गहरे स्थल में पहुंच गए. जिससे उनकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार आलोक केवट और अभय द्विवेदी गहरे पानी में डूब गए. जिसमें से एक का शव निकाला जा चुका है, नदी में डूबे युवक में आलोक केवट, अभय द्विवेदी हैं. दोनों लोग सोन नदी में नहाने गए थे, जबकि वहां मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को वहां पर जाने और छलांग लगाने से मना किया था, लेकिन दोनों युवकों ने कहा कि हमें यहां नहाने से कोई मना नहीं कर सकता. होमगार्ड विभाग के गोताखोर और कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने शव को निकाला Share