इंदौर 19 मार्च प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय में एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हादसे में घायल युवक की मौत हो गई थी । परिजन उसका शव बिना पोस्टमार्टम के ले जा रहे थे लेकिन ड्यूटी डॉक्टरों ने उन्हें रोक दिया। इसी बात को लेकर परिजन अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टर से विवाद करने लगे और हाथापाई शुरू कर दी। सूचना पर चार थानों की पुलिस एमवाय अस्पताल पहुंची और 6 लोगों को हिरासत में लिया। घटना गुरुवार देर रात की है।
एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी ने बताया की राजेश पिता प्रकाश निवासी परदेसी पुरा 3 दिन पहले सीढ़ियों से गिर गया था जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा था। गुरुवार रात उसने दम तोड़ दिया। राजेश के परिजन उसके शव को बिना पोस्टमार्टम के अपने साथ ले जाना चाहते थे। डॉक्टरों के मना करने पर परिजनों ने उन्हें पीट दिया हालांकि कहासुनी के 20 डॉक्टरों द्वारा जी राजेश के परिजनों को पीटने की बात सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें
डॉक्टर और सुरक्षा गार्ड की पिटाई से गुस्सा होकर राजेश के परिजनों ने अपने साथियों को अस्पताल बुला लिया। जिसके बाद 40 से 50 लोग अस्पताल पहुंचे और यहां जमकर पत्थर बरसाए और डॉक्टरों और गार्ड को भी जमकर पीटा। भीड़ ने अस्पताल के अंदर लगे उपकरण शीशे और फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया।
आरोपियों ने अस्पताल पहुंचते ही सीएमओ डॉ विश्वामित्र डॉ राहुल प्रेम किशन अन्य जो बीच बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की डॉक्टरों की शिकायत पर पुलिस संयोगितागंज ने प्रकरण दर्ज किया है।